डीयू प्रवेश के लिए समाप्त करेगा मेरिट सिस्टम, लेगा प्रवेश परीक्षा

नई दिल्ली। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो भारत के प्रतिष्ठित दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. जिसमें कक्षा 12 पास करने के बाद प्रवेश लेने के लिए अभी तक इंटरमीडिएट मार्कशीट के अंक के अनुसार मेरिट बनाकर प्रवेश होता था. लेकिन यह प्रक्रिया जल्द ही समाप्त होने वाली है. दिल्ली विश्वविद्यालय 2019 से प्रवेश प्रक्रिया प्रवेश परीक्षा के आधार पर लेने की योजना बना रहा है. विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश त्यागी के मुताबिक विश्वविद्यालय की प्रवेश कमेटी प्रवेश परीक्षा के सिस्टम को लागू करने पर विचार कर रही है. यह एक स्वतंत्र कमेटी है. जिसमें सदस्य के तौर पर शिक्षा विशेषज्ञ विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों के प्राचार्य व फैकल्टी मेंबर शामिल हैं.

दिल्ली विश्वविद्यालय ने 2017 से ही प्रवेश परीक्षा कराने की योजना बनाई थी. लेकिन यह किसी कारणवश नहीं हो पाई. योजना 2018 में भी इसलिए पूरी नहीं हो पाई थी क्योंकि एडमिशन कमेटी और यूनिवर्सिटी एडवाइजरी काउंसिल में सहमति नहीं बन पाई थी. 2019 में इस बात का पूरा प्रयास किया जाएगा कि प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही विश्वविद्यालय के अंडरग्रैजुएट कोर्स प्रवेश प्रक्रिया हो.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’