बलिया। विकास खंड बेलहरी के जवहीँ गांव के दो कोटेदार ईश्वर दयाल चौबे व सुरेंद्र यादव को जिला पूर्ति अधिकारी ने आरोप पत्र जारी किया है. उन्होंने विगत एक वर्ष के समस्त योजनाओं के स्टाफ व वितरण अभिलेख की प्रति के साथ दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. जवहीँ गांव के ग्राम प्रधान की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है. वहां के प्रधान अखिलेश कुमार चौबे ने इन दोनों कोटेदारों की शिकायत की है. पात्र गृहस्थी में अपात्रों का चयन व उनके नाम पर मिलने वाला खाद्यान्न बाहर खुले बाजार में बेच देने की बात कही है. इसको गंभीरता से लेते हुए जिला पूर्ति अधिकारी विनय सिंह ने दोनों कोटेदारों के विरुद्ध आरोप पत्र जारी किया है. साथ ही चेतावनी दी है कि संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर दोनों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.