बांसडीह (बलिया)। आदर्श नगर पंचायत बांसडीह के चैयरमैन का कार्यालय शनिवार को खिड़की लगाते वक्त ढह गया.
संयोगवश भरभरा रहे दीवाल को देखकर मजदूर भाग खड़े हुए. जानकारी के मुताबिक आदर्श नगर पंचायत बांसडीह में पुरानी खिड़कियां निकालकर नई खिड़कियां लगाई जा रही थी. इसी बीच नगर पंचायत की खिड़की की दीवाल धीरे धीरे जमींदोज होने लगी. इसकी भनक लगते ही वहां भगदड़ मच गई. मिस्त्री और मजदूर इधर उधर भागने लगे. तब तक पूरा छत नीचे आ गिरा. संयोगवश कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. बिल्डिंग गिरने से उसमे रखी अालमारी सहित फर्नीचर इत्यादि भी टूट गए.