सहतवार नगर पंचायत पर भी ड्रोन कैमरे की नजर

सहतवार (बलिया)। सहतवार नगर पंचायत के चुनाव को देखते हुए जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम सिंह व एसपी अनिल कुमार ने सहतवार के बूथों का ड्रोन कैमरे से सारे नगर पंचायत की स्थिति की जायजा लिया, तथा सभी बूथो भ्रमण कर उसके बारे में जानकारी ली.


उन्होने कहा कि ड्रोन कैमरे से सारे नगर पंचायत पर नजर रखी जायेगी. वांछित या कोई भी व्यक्ति अगर ऩगर पंचायत में गड़बड़ी फैलायेगा या किसी प्रकार की आपत्ति जनक वस्तुओं का प्रयोग करेगा, उसे बक्सा नही जायेगा. चाहे वो कितना भी पहुँच वाला क्यो न हो. चुनाव शान्ति पूर्वक व निष्पक्ष हो, इसकी हर सम्भव व्यवस्था की गई है. इसके लिए पुलिस प्रशासन हर स्तर से सतर्क व सभी लोगो पर निगाह रख रही है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’