सिकन्दरपुर, बलिया. खेजुरी थाना क्षेत्र के चक उजियारी गांव स्थित श्रीकृष्ण डिग्री कालेज के मैनेजर के ड्राइवर गुड्डू (38) निवासी मिश्रिख, जिला सीतापुर का शव फंदे से लटकता मिला. इससे क्षेत्र में सनसनी मच गई. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही जांच में जुट गई है. इसकी सूचना चालक के स्वजनों को दे दी गई है.
खेजुरी निवासी महाविद्यालय के प्रबंधक प्रद्युम्न सिंह शनिवार की शाम को निजी गाड़ी से लखनऊ से घर आए थे. चालक गुड्डू ही गाड़ी चलाकर आया. इसके बाद रात को वह खाना खाने के बाद सो गया. सुबह करीब सात बजे वह कालेज पर नहाने जाने की बात कहकर निकल गया. काफी देर तक उसके नहीं लौटने पर कालेज की देखरेख करने वाला व्यक्ति उसे खोजते हुए पहुंच गया. उसे कमरे में पंखे के हुक के सहारे लटकता देखकर अवाक हो गया. उसने इसकी जानकारी प्रबंधक को दी.
मौके पर काफी संख्या में लोग पहुंच गए. उसे उतार कर तत्काल सीएचसी खेजुरी ले जाया गया. चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई. थानाध्यक्ष समर बहादुर ने कहा कि उसके स्वजनों को सूचना दे दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी.
(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)