


नरहीं, बलिया .दो ट्रकों के आमने सामने टक्कर में बिलरिया गांव निवासी ट्रक चालक संतोष यादव की मौत हो गई. इस घटना की जानकारी जैसे ही परिवार को हुई, कोहराम मच गया.
थाना क्षेत्र के बिलरिया गांव निवासी संतोष यादव 38 वर्ष पुत्र रामसिंहासन यादव दो दशक से ट्रक चलाता था कि रविवार की सुबह बिहार के गया जिले के बारा चट्टी के पास ट्रक लेकर जा रहा था कि सामने से आ रही ट्रक से आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें संतोष यादव की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद परिजन घटना स्थल पर पहुंचे जहां पोस्टमार्टम होने के बाद देर रात शव लेकर घर पहुंचे.

इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. मृतक संतोष यादव की चार पुत्रियां हैं.पत्नी सुनीता एवं बेटी रोशनी 14 वर्ष, बबली 10 वर्ष, सोमी 8 वर्ष वे जूही 6 वर्ष की रोते रोते बुरा हाल है. इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
नरही से विश्वंभर प्रसाद की रिपोर्ट