30 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ चालक देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार

बैरिया. शराब तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान शनिवार को बैरिया पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 30 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ चालक को कट्टा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

क्षेत्राधिकारी उस्मान ने बताया कि बैरिया पुलिस क्षेत्र भ्रमण कर अपराधियों व शराब तस्करों के विरुद्ध धर पकड़ अभियान चलाया जा रहा था. इसी बीच जरिये मुखबिर सूचना मिली कि टाटा की मैजिक से गाड़ी तस्कर शराब को बिहार ले जारहे हैं. सूचना पर पुलिस ने चिरैयामोड के पास वाहन चेकिंग किया जाने लगा.

इसी बीच मैजिक गाड़ी जिसका न0 UP-54,AT 2768 सामने से आती दिखाई दी. पुलिस ने गाड़ी रोकने का इशारा किया तो ड्राइवर गाड़ी रोक कर भागना चाहा जिसे पुलिस ने दौड़ा कर गिरफ्तार कर लिया. थाने लाकर तलाशी ली गई तो मैजिक गाड़ी से 30 पेटी अंग्रेजी शराब 8पीएम व ऑफिसर चॉइस बरामद किया गया वही ड्राइवर के पास से एक कट्टा व कारतूस पकड़ा गई. पुलिस ने मैजिक को सीज कर ड्राइवर को सम्बंधित धाराओ में न्यायालय चालान भेज दिया.

इनसेट- सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पकड़ी गयी मैजिक के साथ शराब लदी एक पीले कलर की मैजिक गाड़ी भी शराब से लदी साथ ही चल रही थी. उक्त गाड़ी के चालक पुलिस को चकमा देकर मैजिक को किसी सुरक्षित जगह पर खड़ा कर खिसक लिया. शराब तस्कर शराब पकड़े जाने के बाद काफी सक्रिय दिखे.
बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’