शराब पीकर पहले किया झगड़ा फिर मारी गोली, बिहार से साथ आए थे शराब पीने

बलिया। नरही थानांतर्गत भरौली गोलंबर चौराहे से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सरकारी देसी और बीयर की दुकान के पास एक युवक को गोली मार दी गई. गोली मारने के बाद हमलावर बाइक पर सवार हो भागने लगे. शराब दुकान के सेल्समैन की सूचना पर वहां गस्त कर रहे सिपाहियों ने 100 डायल पुलिस की मदद से दो लोगों को बक्सर के पास बिहार सीमा में प्रवेश से पहले पकड़ लिया और थाने ले आए. जबकि मुख्य आरोपी अकेले बाइक से भागने में सफल हो गया. गोली विकास पासवान पुत्र दीनानाथ निवासी गजाधरगंज जिला बक्सर को लगी है.घायल को इलाज के लिए पीएचसी नरहीं लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. युवक के सीने में गोली लगी है. ऐसे मे उसे जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है. नरहीं थानाध्यक्ष टीवी सिंह ने बताया कि दो बाइक पर चार लोग बिहार के गांव से गोलंबर के पास के शराबखाने पर आकर शराब पीए और रात में आपस मे झगड़ा किए. जिसमे चितरंजन राम पुत्र हरेंद्र राम ने अपने साथ आए विकास पासवान को गोली मार दी, और बाइक से भाग निकला. दूसरे बाइक पर राजन राय पुत्र द्वारिका राय और विक्की यादव पुत्र रंजीत यादव भाग रहे थे. जिन्हें सिपाही उदय यादव और उनके साथ अविनाश चतुर्वेदी ने तत्परता दिखाते हुए पकड़ लिया. मामले में जांच की जा रही है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’