जल निकासी का विवाद पहुंचा डीएम दरबार

बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के गोन्हिया छपरा के ग्रामीण जिलाधिकारी से मिलकर गांव में कतिपय लोग द्वारा आम सरकारी रास्ते को रोककर जल निकास को भी अवरुद्ध करने की साजिश करने की शिकायत की है.

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से उक्त मामले को लेकर गांव में तनाव बढ़ने की भी आशंका व्यक्त की है. इस मामले में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी बैरिया को तत्काल जांच व कार्रवाई के लिए आदेश दिया है. जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में ग्रामीणों ने लिखा है कि बीच गांव में उत्तर टोला से दक्षिण टोला को जोड़ने वाले सरकारी रास्ते पर दीवार खड़ी करके रास्ता का अतिक्रमण कर लिया गया है. उसी रास्ते के नीचे बनी नाली से दर्जनों परिवारों का जल निकासी होता है. जिसे रोज-रोज अवरुद्ध करने की साजिश चल रही है. इस मामले को लेकर प्रभावित परिवारों में तनाव है. इस मामले में बैरिया थाना व उप जिलाधिकारी बैरिया के यहां प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन नायब तहसीलदार द्वारा जांच किए जाने के अलावा कोई कार्रवाई नहीं की गई है. रास्ते को अतिक्रमण मुक्त व जल निकास प्रवाह पूर्ण बनाने की गुहार लगाई गई है. प्रतिवेदन पर अनिल सिंह, प्रेम सिंह, रविंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, अरविंद सिंह, रमाशंकर सिंह सहित डेढ़ दर्जन लोगों के हस्ताक्षर व मोबाइल नंबर अंकित है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’