डॉ.तन्मय कक्कड़ होंगे बलिया के नए सीएमओ, मौजूदा सीएमओ का महाराजगंज तबादला

उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का बड़ी संख्या में तबादला किया गया है। कई जिलों में सीएमओ बदले गए हैं तो कई एसीएमओ को प्रमोशन देकर सीएमओ के रूप में नए जिलों में तैनाती दी गई है। इसमें बलिया के नए सीएमओ भी हैं।

बलिया के सीएमओ रहे डॉ.राजेंद्र प्रसाद का तबादला हो गया है। उन्हें महाराजगंज जिले में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रूप में नई पोस्टिंग मिली है। पूरी लिस्ट यहां देखिए

वहीं डॉ.तन्मय कक्कड़ को बलिया का नया जिला अधिकारी बनाया गया है। वह उन्नाव जिले में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रूप में तैनात थे और अब उन्हें प्रमोट करके बलिया का नया सीएमओ बनाया गया है।



स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के लिए पिछले कुछ महीने काफी चुनौती भरे रहे हैं। कोरोना महामारी में निपटने में उन्हें बड़ी चुनौतियों से निपटना पड़ा है, यह खतरा अभी भी बना हुआ है और अब कोरोना की तीसरी लहर से निपटना उनके लिए बड़ी चुनौती है।

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’