


बलिया। बलिया सीएमओ डॉ. पीके सिंह के निलम्बन से रिक्त कुर्सी पर अपर निदेशक (स्वास्थ्य) आजमगढ़ ने सीएचसी बांसडीह के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसके तिवारी को बैठा दिया है.
शनिवार की देर शाम डॉ. तिवारी ने कार्यभार भी सम्भाल लिया. वहीं, सीएमओ डॉ. पीके सिंह के निलम्बन से जिले के स्वास्थ्य विभाग में उठा ‘ज्वार’ बढ़ता ही जा रहा है. ‘अब किसकी बारी’ की आशंका की लकीर कुछ स्वास्थ कर्मियों के चेहरे पर साफ देखी जा सकती है. वैसे विभाग का ‘जुगाड़ी बाबू’ बलिया से लखनऊ एक किए हुए हैं.

गौरतलब हो कि नियमों व निर्देशों को तिलांजलि दे तत्कालीन सीएमओ ने नियुक्ति प्रक्रिया को अंजाम दिया था, जिसकी सजा उन्हें फिलहाल निलम्बन के रूप में मिली है तथा जांच जारी है. सूत्रों की माने तो जांच में बहुत कुछ ऐसे तथ्य सामने आ रहे है, जिसका परिणाम भयावाह होने की सम्भावना है. वैसे देखना दिलचस्प होगा कि ‘जुगाड़ी बाबू’ क्या गुल खिला रहे है.