डा. राममनोहर लोहिया नलकूप योजना मे लूट, पुराने नलकूपो की रंगाई कर लग गये शिलापट

बैरिया(बलिया)। सरकारी योजनाओ के धन मे कैसे लूट मची है इसका ताजा उदाहरण डा राम मनोहर लोहिया 6000 योजना के तहत नये राजकीय नलकूप लगाने के नाम पर विभाग द्वारा करोड़ो रुपया घपला कर पुराने राजकीय नलकूपो को रंगवा पुतवा का उस पर निमार्ण वर्ष 2016-17 का शिलापट्ट लगवा दिये जाने का मामला प्रकाश मे आया है.


बता दे कि उक्त योजना के तहत जिले के प्रत्येक विकास खण्डो मे तीन-तीन राजकीय नलकूप लगाना था. एक नलकूप कि लागत 26 लाख रुपये की थी. इस तरह पूरे जनपद में 50 से अधिक राजकीय नलकूप लगाने के नाम पर करोडों रूपये का बन्दरबाट कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आने पर कोई भी अधिकारी इस मामले पर मुंह खोलने को तैयार नही है.
आलम यह है कि तीस वर्ष पहले स्थापित 34 बीजी बैरिया भोजापुर मार्ग पर,161 बीजी छेड़ी डीह रेवती सहित कई पुराने राजकीय नलकूपो को रंगवा पुतवा कर उस पर निमार्ण वर्ष 2016-17 का शिलापट्ट लगा कर धन की बन्दरबाट कर ली गयी. इस सन्दर्भ मे इटंक के जिलाध्यक्ष विनोद सिंह ने प्रमुख सचिव सिचाई को शिकायती पत्र देकर प्रकरण की उच्चस्तरिय जांच कराने का आग्रह किया है. प्रमुख सचिव ने विनोद सिंह को आश्वस्त किया है कि मामले की उच्चस्तरिय जांच कराई जायेगी.
इस मामले में विभाग के अधिशासी अभियन्ता विजय कुमार से पूछने पर कहा की मामला सज्ञान मे नही है.जब उनसे यह पूछा गया की आप लगभग दो वर्षो से तैनात है, तो कोई जवाब देने के बजाय उन्होंने फोन काट दिया,और जबाब देने से कतरा गये.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’