डॉ. प्रभात ओझा हिन्दी साहित्य सम्मेलन कार्य समिति के सदस्य निर्वाचित
हिन्दी साहित्य सम्मेलन, प्रयाग की नई स्थायी समिति ने बलिया के बांसडीह निवासी पत्रकार, लेखक डॉ. प्रभात ओझा को सम्मेलन कार्य समिति का सदस्य निर्वाचित किया है.
बता दे कि डॉ प्रभात ओझा बलिया के स्वतंत्रता आंदोलन के अमर शहीद प. रामदहीन ओझा के पौत्र है. उक्त निर्वाचन प्रयागराज स्थित सम्मेलन के संग्रहालय सभागार में हुआ.
समिति ने सुप्रसिद्ध साहित्यकार प्रोफसर सूर्य प्रसाद दीक्षित को अगले पांच वर्ष के लिए फिर से सम्मेलन का सभापति निर्वाचित किया है.
श्री कुंतक मिश्र नये प्रधानमंत्री चुने गए हैं. श्री मिश्र के पास प्रबंध मंत्री का वर्तमान दायित्व भी बना रहेगा. निवर्तमान प्रधानमंत्री विभूति मिश्र अब कार्यवाहक उप सभापति होंगे.
हिन्दी साहित्य सम्मेलन कार्य समिति के सदस्य डॉ. प्रभात ओझा ने बताया है कि राष्ट्रभाषा प्रचार समिति वर्धा के मंत्री डॉ. हेमचंद्र वैद्य हिन्दी साहित्य सम्मेलन के राष्ट्रभाषा प्रचार मंत्री बनाए गये हैं.
इसी तरह डॉ. रामकिशोर शर्मा साहित्य मंत्री, डॉ. हरिनारायण दुबे परीक्षा मंत्री रमानिवास पाण्डेय अर्थ मंत्री, खुशीराम शर्मा संग्रह मंत्री और सचिंद्र नाथ मिश्र प्रचार मंत्री चुने गये हैं.
नयी कार्य समिति में डॉ. प्रभात ओझा के साथ सर्वश्री राजेंद्र त्रिपाठी, डॉ. धनंजय चोपड़ा, प्रदीप भार्गव, सुभाष चन्द्र शर्मा, चंद्र प्रकाश पाण्डेय, डॉ.पद्माकर मिश्र, डॉ.एम. पी. तिवारी, नरेंद्र देव पाण्डेय एवं कृष्ण चंद्र शुक्ल विभिन्न प्रादेशिक समितियों की ओर से मनोनीत अथवा निर्वाचित हुए हैं,
-
बांसडीह से लालबाबू पाण्डेय की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/