

सिकंदरपुर (बलिया)। डॉ सैमुअल हैनिमैन की 262 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर स्थानीय चौहान होमियो सेवा सदन पर आयोजित एक समारोह में वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला. उन्हें होम्योपैथिक औषधि का जनक बताया.
कार्यक्रम की शुरुआत में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. डॉक्टर मुसाफिर चौहान, डॉक्टर आरपी वर्मा, डॉक्टर जयप्रकाश शर्मा, राजेंद्र प्रसाद, मानिकचंद, वरुण कुमार सिंह, उदय प्रताप, रामप्रवेश आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता शंभू नाथ मिश्र तथा संचालन आनंद प्रताप चौहान ने किया.
