रसड़ा(बलिया)। मथुरा महाविद्यालय का नये प्राचार्य के रूप में भूगोल के प्रोफेसर डा. धनंजय सिंह शुक्रवार की सायं पद भर ग्रहण कर लिया. नवनियुक्त प्राचार्य धनन्जय सिंह ने महाविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण व कुशल संचालन के लिए सभी से सहयोग का आह्वान किया. जानकारी हो कि अस्वस्थता के कारण पिछले दिनों पूर्व प्राचार्य डा. उर्मिला सिंह ने प्राचार्य पद छोड़ने की इच्छा जाहिर की थी. जिस पर जिलाधिकारी ने वरिष्ठता सूची के आधार पर धनंजय सिंह को नये प्राचार्य नियुक्त किया गया है.