बैरिया, बलिया. कल 28 जून को डॉ ब्रह्म प्रकाश सिंह मेमोरियल सोसाइटी, बलिया द्वारा विज्ञान मेला, कैरियर काउन्सलिंग एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है.
समिति के अध्यक्ष डॉ प्रेम प्रकाश सिंह ने बताया कि पुण्यतिथि कार्यक्रम नागा जी सरस्वती विद्या मंदिर, भोजापुर, बैरिया में होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती केतकी सिंह, विधायक एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री आत्रेय मिश्रा, उपजिलाधिकारी, बैरिया एवं श्री रजत सिंह, नायाब तहसीलदार, बैरिया उपस्थित रहेंगे.
कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए विज्ञान मेला का आयोजन किया गया है, जिसमे IIT खड़गपुर के विशेषज्ञ आएंगे. साथ ही क्षेत्र के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा एवं संस्था उनके अगले दो साल की शिक्षा का ख़र्च वहन करेगी.
(बैरिया सैरियाए वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)