समाज को स्वस्थ दिशा देते रहे डा. भरत पांडेय: रामविचार

बलिया। डा. भरत पाण्डेय मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा भृगु मंदिर परिसर स्थित शोध संस्थान में साहित्यकार डा. भरत पाण्डेय की 81वीं जयंती मनाई गई. सेनानी रामविचार पाण्डेय ने कहा कि डा. भरत पाण्डेय बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे. वे अनेक संगठनों के माध्यम से सामाजिक, सांस्कृतिक उत्थान हेतु अहम योगदान देते हुए 12 वर्षो तक मानवीय विचार पत्र का सम्पादन कर समाज को स्वस्थ दिशा देते रहे.
वरिष्ठ साहित्यकार डा. जनार्दन राय ने डा. पाण्डेय को एक महान शिक्षाविद् बताया. प्रो. बनारसी राम ने उन्हें सर्वधर्म समभाव का प्रबल समर्थक बताया. लालजी सहाय लोचन ने पाण्डेय जी को स्वयं में एक संस्थान की संज्ञा दी. गुलाब देवी महिला महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्या विभा मालवीय ने उन्हें एक कुशल सम्पादक बताया. द्विजेन्द्र मिश्र ने पत्रकार के रूप में याद किया. पूर्व प्रधानाचार्य चंद्रशेखर उपाध्याय ने उन्हें बलिया के भारतेन्दु के रूप में याद किया. भोला प्रसाद आग्नेय ने उन्हें उत्सव पुरूष के रूप में याद किया. राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त मेजर दिनेश सिंह ने पाण्डेय जी को एक महान समाजसेवी बताया. शायर हफीज मस्तान, फतेहचंद गुप्त बेचैन, शंकर शरण काफिर, डा. जनार्दन चतुर्वेदी ने काव्यांजलि के माध्यम से श्रद्धासुमन अर्पित किया. टाउन पाॅलिटेक्निक के प्राचार्य इंजी. एसके उपाध्याय ने पाण्डेय जी को सम्पूर्ण मानव की संज्ञा दी.
इस अवसर पर इंजी. विष्णु मालवीय, राणाप्रताप सिंह, एड. राजेन्द्र चौधरी, रमाशंकर पाण्डेय, दिनेश पाण्डेय, श्रीराम तिवारी, रमाशंकर तिवारी, रमाशंकर यादव, डा. शिव कुमार मिश्र, इंजी. केएम सिंह, अनिल शर्मा, राकेश यादव, रविशंकर, अभिनव चौबे, डा. आदित्य कुमार अंशु, सुनील कुमार पाण्डेय, रमेश कुमार दूबे, सूरज समदर्शी, अमावश यादव, गोलू प्रसाद, सर्वजीत चौरसिया, नीतिश शेखर आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डा. जनार्दन राय व संचालन डा. शत्रुध्न पाण्डेय ने किया. अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त पाण्डेय जी के पुत्र जेपी पाण्डेय ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’