

इलाहाबाद। सारे प्रयास के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. जीवन ज्योति अस्पताल के संचालक रहे डॉ.एके बंसल के हत्यारों का सुराग अब तक पुलिस नहीं लगा पाई है. सोमवार को विरोध में जिले के डॉक्टरों और उनके स्टाफ ने देर शाम कैंडल मार्च निकाला, जो जीवन ज्योति अस्पताल से शुरू होकर मेडिकल कॉलेज होते हुए सुभाष चौराहा पहुंचा. यहां वक्ताओं ने पुलिस प्रशासन और सरकार पर जमकर भड़ास निकाली.
