![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
गांव में तैनाती के आदेश के बावजूद माडल तहसील में जमें बैठे हैं सफाई कर्मों
बलिया। जनपद के मॉडल तहसील में पिछले कई वर्षों से मतदाता पहचान पत्र बनाने के नाम पर संबद्ध हुए सफाई कर्मचारियों को हटा कर जिला पंचायत राज अधिकारी ने विभिन्न गांव में तैनाती देने का आदेश पिछले महीने 31 जनवरी को ही कर दिया था. लेकिन आदेश के बाद भी इन सफाई कर्मियों को गांव में अब तक तैनाती नहीं हुई. जबकि यह लोग मतदाता पहचान पत्र बनाने के कार्य में धन उगाही का भी कार्य करने का काम करते हैं, जिसकी शिकायत भी क्षेत्र के कई लोगों ने जिलाधिकारी से की. वर्षो से कार्य करने के चलते अधिकारियों के यहां अपनी पैठ बना चुके यह सफाई कर्मचारी विभागीय अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना बराबर करते नजर आते हैं. जिसका प्रमाण सामने हैं कि स्थांतरण के आदेश हो जाने पर भी यह अभी तक तहसील मुख्यालय में जमकर ही कार्य कर रहे हैं. जबकि इसके लिए जनपद के कई प्रधान संगठन के लोगों ने जिले के आला अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए विभिन्न विभागों में सम्बद्ध सफाई कर्मचारियों को गांव में भेजने की मांग कर चुके हैं. इस संबंध में स्वामी विवेकानंद युवा क्लब के रघुराज सिह अरविंद सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई कर्मियों की तैनाती करने के लिए तहसील मुख्यालय से इनकी संबद्धता समाप्त करने की मांग की.