डीपीआरओं ने देखा स्‍वच्‍छ भारत मिशन का साकार होता सपना

जेपी के गांव में शौचालय निर्माण कार्य देख गदगद हुए डीपीआरओ

जयप्रकाशनगर (बलिया)। विकासखंड मुरलीछपरा के ग्राम पंचायत कोड़हरा नौबरार जयप्रकाशनगर में स्‍वच्‍छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की जांच करने मंगलवार को डीपीआरओं राकेश कुमार यादव जयप्रकाशनगर पहुंचे. उन्‍होंने दर्जनों स्‍थानों पर जाकर शौचालय निर्माण के मानक को देखा. चकाचक हाल में शौचालय पाकर वह न सिर्फ खुश हुए, बल्कि महिला ग्राम प्रधान की काफी सराहना भी की. कहा कि बहुत कम पंचायतों में इस तरह कार्य दिखाई देते हैं. यह सही है कि गांव की साफ-सफाई ही किसी भी गांव का असल परिचय है. यदि हमारा गांव साफ-सुथरा नहीं दिखता तो, यह भी हमारा ही परिचय है. उन्‍होंने स्‍वच्‍छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की गति बढ़ाने के लिए भी मौजूद लोगों को प्रेरित किया.

गांव के शैचालय निर्माण को चेक करते डीपीआरओ राकेश कुमार यादव व ग्राम प्रधान रूबी सिंह⁠⁠⁠⁠

सकारात्‍मक सोच से ही गांव का विकास संभव : रूबी सिंह

इस संबंध में गांव की प्रधान रूबी सिंह ने कहा कि किसी भी गांव का विकास सकारात्‍मक सोच से ही संभव है. उन्‍होंने बताया कि संपूर्ण पंचायत को बिजली से जगमग करने का काम भी जारी है. कहा कि वह जेपी के गांव को एक पर्यटन स्‍थल के रूप से विकसित करना चाहती हैं. यहां हर जगह अच्‍छी सड़कें तो हों ही, गांव में पठन-पाठन का भी बेहतर माहौल बने. गांव की बेहतरी के लिए हमें मिलकर प्रयास करना है. एक-दूसरे की आलोचनाओं से कहीं ज्‍यादा बेहतर है कि हम ग्राम वासी एक सांथ बैठ कर गांव की समस्‍याओं पर मंथन करें. उसका हल निकालने का प्रयास करें. हमारी थोड़ी सी समझदारी और एक-दूसरे के प्रति सहयोग की भावना, गांव में एक अलग समाज की स्‍थापना कर सकती है. राजनीति अलग चीज है. गांव के हर कार्य को राजनीति से जोड़ कर देखना भी अनुचित है. हम सब सांथ है तभी विकास है.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’