प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता सपा में शामिल

बलिया. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बलिया के एसटी एसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्रीमती कंचन भारती के नेतृत्व में दर्जनों साथियों ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी का झंडा थाम कर समाजवादी पार्टी के साथ चलने का निश्चय किया. पार्टी के विधायक संग्राम सिंह यादव एवं राजमंगल यादव के हाथों सपा का झंडा लेते हुए प्रसपा के नेताओं ने कहा कि आज के बाद समाजवादी पार्टी को ताकत प्रदान करना ही हम लोगों का उद्देश्य होगा और 2024 के लोकसभा चुनाव में इस एकता का असर अवश्य दिखेगा.

इस अवसर पर डा.विश्राम यादव, आद्याशंकर यादव, यशपाल सिंह, सुशील पाण्डेय “कान्हजी”, राज नारायण यादव, जमाल आलम, राजन कनौजिया, रविंदर नाथ यादव, रामेश्वर पासवान, जलालुदीन जे. डी.,गुरुज लाल राजभर,जीतेश वर्मा प्रसपा नेता राकेश कुमार राम (राष्ट्रीय महासचिव प्रसपा) विनोद कुमार, अवधेश आदि उपस्थित रहे.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE