बैरिया(बलिया)। दोकटी थाना क्षेत्र के बाबू के डेरा जयप्रकाश नगर निवासी एक भाई ने अपने विवाहिता बहन की उसके ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या कर शव छिपाने का आरोप लगाते हुए बैरिया पुलिस को तहरीर दिया है. पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन मे जुटी हुई है.
क्षेत्र के बाबू के डेरा जयप्रकाश नगर निवासी सत्येन्द्र कुमार यादव ने बैरिया पुलिस को दिये तहरीर मे आरोप लगाया है कि मेरी बहन मोला यादव पुत्री योगी यादव की शादी 10 जून 2015 को बैरिया थाना क्षेत्र के चांददियर गांव मे हुई. शादी के समय काफी दान दहेज देकर बहन की विदाई हुई. शादी के बाद मेरी बहन को एक पुत्र पैदा हुअा. इसके बाद पति,ससुर,चचेरा ससुर,देवर व सास एक लाख रुपया व बाइक मेरी बहन से मांगने लगे. दहेज की मांग पूरा न होने पर मेरी बहन से मार पीट व उत्पीड़न करने लगे. कई बार मामले को लेकर पचांयत हुई, लेकिन ससुराली देहज की मांग व उत्पीड़न करते रहे. अन्ततः ससुरालियों ने पिछले 18 अक्टूबर के मेरी बहन की हत्या कर शव भी गुम कर दिया. उस गांव के एक व्यक्ति ने हत्या की हमें सूचना दी. काफी खोजबीन के बाद भी मोला का कही पता नही चला, और ससुरालियों ने भी कुछ नही बताया. ऐसे में भाई ने पति, देवर,सास,ससुर व चचेरे ससुर के खिलाफ हत्या व हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाते हुए बैरिया पुलिस को तहरीर दिया है.