दहेज के लिए हत्या का आरोप, पति सहित पांच पर मुकदमा दर्ज

बलिया। दोकटी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में बीती रात संदिग्ध हालत में नव विवाहिता की मौत के बाद सास, श्वसुर, पति व ननदो पर दहेज़ हत्या का मुक़दमा दर्ज हो गया. सूचना पर पुलिस पहुंच शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुटी. परिवार के लोग फरार हो गए हैं.
दोकटी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी बसन्त प्रजापति पुत्र रामचन्द्र प्रजापति की शादी इसी साल 18 मई को बिहार के छपरा जिले के कोपा थाना क्षेत्र के रेवाड़ी मठिया निवासी रामेश्वर प्रजापति के पुत्री लालती देवी उम्र 22 साल के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुई थी. शनिवार की रात लालती देवी की मौत हो गयी. जिसकी सूचना किसी ने उसके मायके में दी. सुबह होते ही मायके के लोग भगवान पुर आ गए.  घर में कोई नही था. सब लोग घर छोड़ भाग गए थे. सूचना पर पुलिस पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई. इधर मृतका के भाई मुन्ना प्रजापति ने तहरीर दी है कि मेरी बहन की दहेज़ के लिए हत्या की गयी है. उनके अनुसार विवाह के कुछ दिन ही बाद मोटर साइकिल व अलमीरा की मांग की जाने लगी थी. इसके लिए पंचायत भी हुयी थी.  मेरी बहन की दहेज़ के लिए गला दबाकर हत्या कर शव को जलाने का प्रयास तक किया गया है. तहरीर में बसन्त प्रजापति पति, रामचंद्र प्रजापति स्वसुर, सोनिया देवी सास, लाली कुमारी व दुर्गावती देवी ननद पर हत्या का आरोप लगाया गया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’