


पति, सास और ननद के खिलाफ दहेज मारपीट का मुकदमा दर्ज
बांसडीह, बलिया. कोतवाली क्षेत्र के जितौरा गांव की विवाहिता के तहरीर पर पति, सास व ननद के खिलाफ दहेज मारपीट, घरेलू हिंसा व दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. गांव की मनोज वर्मा की पत्नी सिंन्धू देवी ने आरोप लगाया है कि हिन्दू, रीति रिवाज से मेरी शादी वर्ष 2017 में मनोज वर्मा से हुई.
शादी में मेरे पिता ने नगद व गहने आदि सामान उपहार में दिया था. शादी से मेरी सास, ननद आदि संतुष्ट नहीं थे. एक साल बाद मुझे एक बच्ची हुई. मेरी सास कोशल्या देवी व ननद निशा के उकसावे पर मेरे पति बुलेट व एलसीडी टीवी की मांग करने लगे. मेरे पति मनोज मुझे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे.

मुझे पति, सास व ननद मारपीट कर घर से निकाल दिये है. अपने मायके बैरिया थाना क्षेत्र के बीबीटोला मिर्जापुर में रह रही हूं. कोतवाल योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले में पति, सास व ननद के खिलाफ आईपीसी की धारा 323,498ए, दहेज प्रतिषेध अधिनियम 3व4 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच किया जा रहा है.
बांसडीह से रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट