बैरिया (बलिया)। दोकटी थाना क्षेत्र के लक्ष्मणछपरा गांव में मंगलवार की रात दीवार फांद कर घर में घुसे बदमाशों ने घर की मालकिन को चारपाई में बांध लूट की वारदात को अंजाम दिया.
ईश्वर दयाल यादव के घर के पिछवाड़े की अर्धनिर्मित दीवार का फांद कर घुसे बदमाशों ने हजारों रुपये का सामान लूट लिया. बदमाश जब घर में घुसे तो गृहस्वामी दरवाजे पर और घर की मालकिन मानती देवी घर में तथा उनके दोनों बेटे छत पर सोए थे. घर में घुसे पांच बदमाशों ने मानकी देवी की ही साड़ी से उन्हें चारपाई से बांध दिया और उनसे उनके पुत्र पूरन यादव के बारे मे पूछताछ करने लगे. मानकी देवी उसके रिश्तेदारी में जाने की बात बताई तो शातिर उसे जान से मारने की धमकी देने लगे. इसके बाद बदमाश घर में रखी अटैची व दो बक्से उठा ले गए. बताया जाता है कि उसमें पचास हजार रुपये नगद व लडकी की शादी के लिए रखे हजारों के वस्त्र और आभूषण था. जाते जाते जिस कमरे में पूरन यादव सोता था, उस कमरे में आग भी लगा गए. ईश्वर दयाल यादव ने दोकटी थाने में इस बाबत तहरीर दी है. पुलिस जांच में जुटी है.