बैरिया, बलिया. दोकटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 2 अन्तरप्रान्तीय बियर तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 7 पेटी बियर व मोटर साइकिल बरामद हुआ है.गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक यादव व विशाल यादव पुत्रगण चन्द्रशेखर यादव (निवासी : सेमरिया, दोकटी) को धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम में पाबंद कर पुलिस ने चालान न्यायालय कर दिया.
पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बैरिया के पर्यवेक्षण में गुरूवार को थानाध्यक्ष दिनेश पाठक की टीम सेमरिया बन्धे पर चेकिंग कर रही थी. उसी समय मुखबीर की सूचना पर ईट भट्ठा बाबू के शिवपुर के पास से दो बियर तस्करों को 7 पेटी (168 केन) अवैध किंगफिसर बियर व एक मोटर साईकिल हिरोहोण्डा पैशन के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पाठक, उप निरीक्षक चक्रपाणि मिश्र, कां. अखिलेश वर्मा व कमल प्रकाश सिंह शामिल रहे.
(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)