डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने जताया विरोध, सरकार पर भेदभाव का आरोप

बैरिया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा के चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मंगलवार को काली पट्टी बांधकर कोविड कमांड सेंटर पर विरोध जताया.

स्वास्थ्य कर्मियों का आरोप है कि सरकार ने पूर्व में कोविड 19 की रोकथाम के लिए कार्य करने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मियों को 25 प्रतिशत इंसेंटिव देने का आदेश किया था लेकिन अपने ही फैसले को बदल कर सरकार ने सौतेला व्यवहार करते हुए सिर्फ एल 1 एवम एल 2 के कार्यरत कर्मचारियों को ही 25 प्रतिशत इंसेंटिव देने को मंजूरी दी है.

विरोध में स्वास्थ्य कर्मियों ने सरकार के आदेश के प्रतियों को जलाया भी. मौके पर मुख्य रूप से एनएचएम स्वास्थ्य कर्मी गणेश यादव, राकेश गोंड, डॉ सैफुल्ला, डॉ मनोज उपाध्याय, रजनीश उपाध्याय, निर्भय सिंह, संजीत वर्मा, प्रियंका कटियार अंजू देवी, लालमुनि देवी, अनूप सिंह आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे.

(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’