त्यौहार के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं

सिकंदरपुर(बलिया)। आगामी दशहरा त्यौहार के मद्देनजर चौकी प्रांगण सिकंदरपुर में पीस कमेटी की बैठक की गई. बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी विजय प्रताप यादव ने कहा कि त्यौहार सद्भाव के प्रतीक होते हैं. जिसे आपसी भाईचारे के साथ मिलजुलकर मनाना चाहिए. कहा कि त्यौहार के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अराजकता फैलाने वालों से प्रशासन सख्ती से निपटेगा.

थानाध्यक्ष अनिल तिवारी ने कहा कि विसर्जन के दौरान लाठी डंडे लेकर जुलूस में कोई नहीं चलेगा. उसकी पूरी तरह से मनाही होगी. यदि ऐसा करते हुए कोई पकड़ा जाता है तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय, संजय जयसवाल, लाल बचन प्रजापति, बैजनाथ पांडेय आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’