“कोख में ना मारो बाबुल, बेटी हूं तुम्हारी”

बैरिया (बलिया)। मां त्रिपुरसुन्दरी सेवा संस्थान रानीगंज के तत्वावधान में बुधवार को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें संस्थान की सिलाई, अंग्रेजी स्पीकिंग, हस्तशिल्प, पेन्टिंग, मेंहदी व ब्यूटीशियन की प्रशिक्षणार्थी लडकियों ने नाटक, प्रहसन, गीत, भाषण आदि  के माध्यम से बेटी बचाओ, कन्या भ्रूण हत्या, बेटियों की शिक्षा, दहेज आदि को लेकर समाज मे जो रूढ़िवादिता व्याप्त है, उस पर अपनी प्रस्तुति के माध्यम  से कडा प्रहार किया और समाज को एक नयी दिशा देने की पुरजोर  कोशिश की. 

इस अवसर बेटियों के इस रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति  की उपस्थिति  सैकडों की संख्या मे पधारें गणमान्य जन व अभिभावक मन्त्रमुग्ध हो देखते रहे और आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा की. इसी अवसर पर प्रिया भारती के द्वारा गाये गये “कोख में ना मारो बाबुल बेटी हूं तुम्हारी ” गीत  व प्रस्तुतिकरण की खूब प्रशंसा हुई. इसी क्रम मे संस्था द्वारा  नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर रही प्रशिक्षणार्थी सिलाई, पेन्टिंग आदि छात्राओं ने अपने द्वारा  तैयार किए गए सामानों की प्रदर्शनी लगाई. आगन्तुकों द्वारा  चयनित प्रथम, द्वितीय व तृतीय  को पुरस्कृत व सम्मानित  किया गया.

इस अवसर पर समस्त आगन्तुकों  का स्वागत करते हुये संस्था के अध्यक्ष डॉ.चन्द्रशेखर गुप्ता ने अपने संस्था के उद्देश्यों व प्रगति की विस्तार से जानकारी देते हुए यह क्रम आगे तक चलाते रहने की बात कही. इस अवसर पर रेनू गुप्त, अपर्णा वर्मा,  डॉ.चन्द्रशेखर सिंह, विनायक मौर्य, भरत गुप्त, गुप्तेश्वर सिंह, मीरा सिंह, पवन सिंह, राजेश सिंह, पूनम गुप्ता, दुर्गे कुमारी, मालती देवी, प्रेमचन्द सर्राफ, दिनेश सिंह कलहंस आदि ने अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इस तरह के कार्यक्रम व प्रस्तुतियों की खूब सराहना की. समस्त आगन्तुकों  के प्रति आभार  संस्था के कोषाध्यक्ष संजीत सिंह ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’