बलिया। जनपद में कार्यरत लगभग तीन हजार से अधिक शिक्षामित्रों का मार्च महीने का मानदेय विभाग द्वारा अभी तक भुगतान न किए जाने से शिक्षामित्रों में काफी नाराजगी है. जबकि शासन द्वारा शिक्षामित्रों के मानदेय की भुगतान हर हाल में 1 तारीख तक करने का निर्देश दिया गया है. इसके बावजूद भी विभाग इस मामले में लापरवाही कर रहा है. जबकि विभाग द्वारा ग्रांट पहले ही उपलब्ध हो चुका है. ऐसे में शिक्षामित्रों के संगठनों में काफी नाराजगी है. उनका कहना है कि एक तो कम मानदेय हम लोगों को मिल रहा है, उसमें भी विलंब करना कहीं से उचित नहीं है. उन्होंने इस मामले में जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अविलम्ब मानदेय भुगतान करने की मांग की है.