बलिया। पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी साइबर क्राइम रोकने को लेकर काफी तत्पर हैं. इस दिशा में बैठकों का आयोजन कर लोगों को दिशा-निर्देश दिया जा रहा है. एसपी के निर्देश पर साइबर क्राइम कंट्रोल टीम के प्रभारी विजय श्रीवास्तव ने सुखपुरा व प्रानपुर विद्यालय में छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी.
फोटो खींच लड़कियों को किया ब्लैकमेल, पहुंच गया जेल
इस मौके पर बताया गया कि छात्राएं फेसबुक पर फोटो अपलोड करने से बचें. उसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है. सभी लोगों के फेसबुक और व्हाट्सएप की गोपनीय निगरानी सर्विलांस सेल द्वारा की जा रही है. कोई भी व्यक्ति यदि जाति, धर्म व धार्मिक उन्माद से संबन्धित मैसेज पोस्ट या शेयर करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बांसडीह में लव, सेक्स और धोखा
फेसबुक पर अंजान लिंक को क्लिक न करें. इससे हैकर आपके एकाउंट में घुसपैठ कर गोपनीय जानकारी हासिल कर सकते हैं. बताया कि फेसबुक पर अंजान व्यक्ति को फ्रेंड रिक्वेस्ट न भेजें और न ही अंजान व्यक्ति का रिक्वेस्ट स्वीकार करें.