दुकानदारों ने की डीएम से पूर्व स्थान पर ठेला लगाने की मांग

बलिया। ठेले पर फल व अन्य सामान बेचने वाले 102 दुकानदारों ने जिलाधिकारी को अपनी रोजी-रोटी का हवाला देते हुए पुनः चौक क्षेत्र मे ठेला लगाने की अनुमति देने की मांग की है. कहा है कि करीब चार माह पहले ठेला दुकानदारों को चौक क्षेत्र से हटा दिया गया था. इससे उनकी रोजी-रोटी छीन गई है. परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है. वे दाने-दाने को मोहताज हो गये हैं. अतएव उन्हें पुनः पूर्व स्थान पर ठेला लगाने की अनुमति दी जाए. जिलाधिकारी से गुहार लगाने वालों में मुहल्ला काजीपुरा निवासी नसीम खां पुत्र अमीन खां व व अबरार अहमद सहित सैकड़ों दुकानदार शामिल हैं. ज्ञातव्य है  कि पूर्व पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के नेतृत्व में नगर को साफ सुथरा रखने तथा अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान लगभग चार माह पूर्व चलाया गया था.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’