डीएम ने सीवरेज ट्रीटमेंट सिस्टम का लिया जायजा

चेताया, गुणवत्ता की शिकायत मिली तो कार्रवाई

कार्य में तेजी लाने के लिए दिए कड़े निर्देश

बलिया। जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने लम्बे समय से बन रहे सीवरेज सिस्टम का शुक्रवार को निरीक्षण किया. उन्होंने शहर कोतवाली के पीछे बन रहे इंटीग्रेटेड पंपिंग सिस्टम (आईपीएस) से लेकर एसटीपी तक का जायजा लिया. एसटीपी के निर्माण से सम्बन्धित इस्टीमेट, वर्तमान प्रगति व कार्य पूरा होने के समय से सम्बन्धित पूछताछ की. साफ शब्दों में चेताया कि गुणवत्ता में कोई कमी की शिकायत मिली तो उसको गम्भीरता से लिया जाएगा. कमी पकड़ में आने पर दण्डात्मक कार्रवाई भी होगी. एसटीपी जैसी बड़ी परियोजना के हिसाब से वहां के कार्य की प्रगति पर जिलाधिकारी खास संतुष्ट नहीं दिखे.


सबसे पहले जिलाधिकारी कोतवाली के पीछे इंटीग्रेटेड पंपिंग सिस्टम को देखा. उसके निर्माण सम्बन्धी जानकारी लेने के बाद कोतवाली के सामने खोदे गये बड़े गड्ढ़े पर सवाल किया. कहा यहां काम को जल्द पूरा किया जाए. चेताया कि अगर कोई अनहोनी हुई तो सम्बन्धित ठेकेदार व जिम्मेदार लोगों को इसका खामियाजा भुगतना होगा.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

वहां से छोड़हर में बन रहे सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे. कार्य से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी सम्बन्धित जेई से ली. मैप के अनुसार निर्माणाधीन परियोजना के हर स्थल पर गये. निर्माण कार्य शुरू होने से लेकर कार्य पूर्ण होने के समय के बारे में पूछताछ की. साफ कहा कि कार्य तेजी से हो और गुणवत्ता का विशेष ख्याल रहे. अगर गुणवत्ता की शिकायत मिली तो सम्बन्धित इंजीनियर व ठेकेदार पर बड़ी कार्रवाई होगी. हालांकि बड़ी परियोजना के हिसाब से वहां के कार्य की प्रगति पर जिलाधिकारी असंतुष्ट दिखे. इस दौरान जल निगम एक्सईएन अलाउद्दीन खां व परियोजना से सम्बन्धित इंजीनियर व ठेकेदार साथ थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE