जब पटाखा बाजार में पहुंचे डीएम-एसपी

बलिया। दीवाली त्यौहार पर सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट रहा. डीएम गोविन्द राजू व एसपी वैभव कृष्ण भी शहर में चक्रमण कर व्यवस्था का जायजा लेते रहे. रामलीला मैदान में लगी पटाखों की दुकानों पर भी जाकर डीएम एसपी ने सुरक्षा इंतजामात का जायजा लिया.

दीवाली त्यौहार को लेकर रामलीला मैदान में पहुंचे डीएम-एसपी ने दर्जनों दुकानों पर जाकर सुरक्षा के हुए इंतजाम का निरीक्षण किया. देखा कि अग्निशमन यंत्र ठीक हालत में है या नहीं. उसकी नवीनीकरण की तिथि को भी बारीकी से चेक किया. किसी भी हालत से निपटने के लिए मैदान में जगह-जगह पानी से भरे ड्रम रखे गये थे. पास में अग्निशमन गाड़ी भी लगी थी. निरीक्षण के दौरान मैदान में प्लास्टिक देखने पर जिलाधिकारी ने तत्काल ईओ को फोन कर निर्देश दिया कि यहां साफ सफाई कराते रहें.

पुलिस अधीक्षक ने कोतवाल सुनील सिंह को निर्देश दिया कि अनुमति का समय खत्म होने के बाद एक भी पटाखा की दुकान यहां दिखनी नहीं चाहिए. आसपास के घरों में भी जाकर बता दिया जाए कि किसी प्रकार का राकेट व अन्य पटाखा इधर न छोड़ें. हर स्थिति पर कड़ी नजर रखी जाए. इस दौरान सीओ केसी सिंह समेत अन्य अधिकारी साथ रहे.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE