सीओ कर रहे विवेचना, जो भी दोषी होगा उस पर होगी कार्रवाई
कालेज में होगा चस्पा, ‘वंदे मातरम या भारत माता की जय’, बोलने पर कोई रोक नहीं
बिल्थरारोड(बलिया)। गांधी मोहम्मद अली मेमोरियल स्कूल में हुए विवाद के बाद मंगलवार को जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत व एसपी श्रीपर्णा गांगुली जांच के लिए पहुंचे. अधिकारी द्वय ने प्रधानाचार्य कक्ष में करीब आधे घंटे से ज्यादा समय तक प्रधानाचार्य माजिद नासिर से जरूरी पूछताछ की. विद्यालय प्रशासन से सख्त लहजे में कहा कि वंदेमारतम व भारत माता की जय बोलना हर नागरिक का कर्तव्य है. विद्यालय में इस सम्बन्ध में लिखित रूप में प्रदर्शित किया जाए कि यहां वंदेमातरम व भारत माता की जय बोलने पर कोई रोक नहीं है.
बातचीत में जिलाधिकारी ने बताया कि इसके लिए जांच कमेटी बन गई है. कमेटी सभी बच्चों व विद्यालय प्रशासन का बकायदा बयान लेगी. उसी आधार पर कार्रवाई होगी. बहरहाल जरूरी पूछताछ की गयी है. ये तय है कि माहौल खराब करने वाले बचेंगे नहीं.
छात्र-छात्राओं को सन्देश दिया कि अगर किसी बच्चे के साथ कुछ अव्यवहार होता है तो गोपनीय तरीके से डीएम, एसपी या एसडीएम-सीओ को जानकारी दे सकते हैं. उस पर सख्ती से कार्रवाई होगी.
जिलाधिकारी ने विद्यालय की व्यवस्था, स्टाफ व छात्रों के सम्बन्ध में जरूरी जानकारी ली. पूरे विद्यालय का भ्रमण करने के बाद कहा कि विद्यालय में बेहतर माहौल बना रहे.
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के तेवर सख्त, बोले नहीं बचेंगे माहौल बिगाड़ने वाले
विद्यालय में हुए विवाद को लेकर जिलाधिकारी के तेवर सख्त दिखे. उन्होंने साफ कहा कि इस तरह विवाद करने वाले या विवाद को हवा देने वाले बचेंगे नहीं. इसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी द्वारा की जा रही है. इसमें हर दोषी को कड़ी सजा मिलेगी, चाहे वह कोई भी हो.
एबीवीपी के छात्रों ने दिया ज्ञापन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत को ज्ञापन सौंपा. जिलाधिकारी ने घटना के सम्बन्ध में चल रही कार्रवाई की जानकारी सभी को दी. कहा कि इसमें जो भी दोषी होगा, बचेगा नहीं.