रामगढ़(बलिया)। जिलाधिकारी बलिया भवानी सिंह खंगरौत व पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ मंगलवार को अपराह्न सांसद आदर्श गांव केहरपुर में पहुँचे. कुछ देर गंगा नदी के बाढ़ व कटान इलाके का मौका मुवायना करने के बाद आगे की ओर निकल पड़े. इस दौरान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को अपनी परेशानी बताई. जिलाधिकारी ने हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया और बाढ़ विभाग के अधिकारियों को बाढ़ कटान को रोकने का दिशा निर्देश दिया. उधर गंगा की लहरे दुबे छपरा में बने 29 करोड़ रुपये से बने रिंग बंधे पर भी ठोकर मारना शुरू कर दी है. इस मौके पर तहसीलदार बैरिया, एसडीएम बैरिया दुष्यन्त कुमार, जेई मुन्ना यादव, जेई जावेद अख्तर आदि लोग मौजूद रहे.