बिल्थरारोड(बलिया)। डीएम भवानी सिंह खंगारौत ने गुरुवार को बिल्थरारोड स्थित कृषि उत्पादन मण्डी समिति में धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया. मौजूद किसानों से धान तौल कराने व भुगतान प्राप्त होने के बारे में पूछ सत्यापन किया. अभिलेख के अनुसार कई किसानों के मोबाईल पर काल करके उन्हें भुगतान मिलने व धान तौल कराने के बारे में भी जानकारी प्राप्त की. निरीक्षण के दौरान कोई खास कमी नहीं मिली. जिलाधिकारी ने कहा कि इसी तरह तेजी से खरीद जारी रहे. किसी किसान को असुविधा हुई तो खैर नहीं.