डीएम ने अस्थाई जेल की व्यवस्था के लिए मातहतों को सौंपीं जिम्मेदारी

बलिया। सीएचसी सुखपुरा में बनाए गए अस्थाई जेल की व्यवस्था के सम्बंध में जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने मातहतों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंप दी है. साथ ही प्रशासन की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट तथा पुलिस की ओर से अपर पुलिस अधीक्षक को नोडल अधिकारी नामित करते हुए बेहतर ढंग से संचालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. यहां निर्बाध बिजली आपूर्ति का भी निर्देश दिया है.

जिलाधिकारी ने अस्थाई जेल पर सुरक्षा बल व आवश्यकतानुसार पीएसी की तैनाती तथा संचार व्यवस्था के लिए आरटी सेट लगाने की जिम्मेदारी एसपी को दी है. होमगार्ड कमांडेंट जरूरत के हिसाब से होमगार्ड तैनात करेंगे. उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिया है कि आवश्यक दवाओं के साथ चिकित्सकीय स्टाफ की तैनाती करें तथा अपने स्तर से हमेशा पर्यवेक्षण करते रहेंगे.

जेल में आने वाले नए बन्दियों का थर्मल स्कैनिंग, पल्स ऑक्सीमीटर आदि से मेडिकल चेकअप भी करते रहेंगे. जरूरत के हिसाब से जेल प्रशासन का सहयोग करते रहेंगे. नगरपालिका के ईओ व डीपीआरओ को निर्देश दिया है कि जेल में पानी की आपूर्ति, सेनेटाइजेशन, सफाई कर्मियों की तैनाती व समय-समय पर इन व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग भी करेंगे. अस्थाई जेल की मांग के अनुसार खाद्यान्न तथा एलपीजी सिलेंडर की उपलब्धता जिला पूर्ति अधिकारी के जिम्मे होगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’