


छूटे किसानों को लाभ देने में लाएं तेजी: जिलाधिकारी
बलिया। फसल ऋण मोचन योजना के तहत प्राप्त आॅनलाईन शिकायतों एवं एनपीए के सम्बंध में एक आवश्यक बैठक बुधवार को जिलाधिकारी भवानी सिंह खगारौत की अध्यक्षता में हुई. जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय पर हुई बैठक में जिलाधिकारी ने लीड बैंक प्रबंधक को स्पष्ट निर्देश दिया कि तत्काल बैंक के लाॅगिन पासवर्ड से प्राप्त आॅनलाईन शिकायतों एवं एनपीए को चिन्हित कर लिया जाए. उसमें पात्र किसानों को पोर्टल पर फीड कराएं. राजस्व विभाग से सम्बन्धित तहसील के लाॅगिन से किसानों की पात्रता की जांच कराई जाए. कुल मिलाकर शासन की मंशा के अनुसार निर्धारित समय के अंदर ऋणी किसानों को लाभान्वित किया जा सके. इससे पहले जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव ने ऋण माफी योजना के तहत दिए जा चुके लाभ व अन्य इससे जुड़ी जानकारी दी.

बैठक में सीडीओ संतोष कुमार, जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव, लीड बैंक मैनेजर डीके सिंहा आदि उपस्थित थे.