प्रतापगढ़। जिलाधिकारी का पुतला फूंकने वाले वकीलों पर जिला प्रशासन ने कसा शिकंजा. फ्लाइंग स्क्वायड प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी पंकज सिंह की तहरीर पर संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राव वीरेंद्र सिंह समेत आधा दर्जन अज्ञात वकीलों पर दर्ज हुआ आचार संहिता उल्लंघन, बलवा और हाईवे पर बिना अनुमति के पुतला फूंकने का मुकदमा. देर रात कोतवाली में लिखा गया केस. जानकारी होने पर वकीलों में हड़कंप.