डीएम ने चार और अभियुक्तों को 6 महीने के लिए किया जिला बदर

बलिया. जिला मजिस्ट्रेट अदिति सिंह ने गुण्डा एक्ट अधिनियम के तहत चार लोगों को छह महीने के लिए जिला बदर किया है.

जिलाधिकारी ने जिन लोगों को जिला बदर किया है उनमें बृजलाल पुत्र मुखलाल निवासी गाजीपाकड थाना सिकन्दरपुर, मिलन पुत्र जवाहर प्रसाद थाना बांसडीह, पप्पू यादव पुत्र राजनरायण यादव निवासी भरखरा थाना सुखपुरा, विशाल सिंह उर्फ विक्की पुत्र स्व0 केशव सिंह निवासी महरेव थाना चितबडागांव शामिल हैं.

 

जिलामजिस्ट्रेट ने सुफिया खातुन पत्नी नेसार अहमद सा0 कुण्डैल नियामतअली थाना उभांव, मुकेश तिवारी पुत्र जलेश्वर तिवारी निवासी मलिकपुरा मझौवा थाना हल्दी का वाहन गोवध अधिनियम के अंतर्गत जप्त करने की कार्रवाई की है.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’