डीएम ने जीजीआईसी बैरिया का किया निरीक्षण, अभिलेखों की जांच की

बैरिया (बलिया)। जिलाधिकारी बलिया सुरेन्द्र विक्रम ने बुधवार को बैरिया  बीआरसी में चल रहे राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया. वहां मूलभूत सुविधाओं के अलावा कैशबुक व अभिलेख की जांच की. उन्होंने कहा कि जब तक यहां पठन-पाठन चल रहा है, तब तक यहां की व्यवस्था भी दुरुस्त रखी जाए. तत्काल खराब पंखों को ठीक कराया जाए. बिजली, शौचालय व टूटी फर्श की मरम्मत कराया जाए. टूटे फर्नीचर को भी हटा कर अच्छा फर्नीचर लगाने का निर्देश दिया. बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि पंखा, लाइट व बिजली व्यवस्था दुरुस्त कराएं. इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ राय, बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष राय, अतुल तिवारी व अन्य साथ रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE