
बैरिया (बलिया)। जिलाधिकारी बलिया सुरेन्द्र विक्रम ने बुधवार को बैरिया बीआरसी में चल रहे राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया. वहां मूलभूत सुविधाओं के अलावा कैशबुक व अभिलेख की जांच की. उन्होंने कहा कि जब तक यहां पठन-पाठन चल रहा है, तब तक यहां की व्यवस्था भी दुरुस्त रखी जाए. तत्काल खराब पंखों को ठीक कराया जाए. बिजली, शौचालय व टूटी फर्श की मरम्मत कराया जाए. टूटे फर्नीचर को भी हटा कर अच्छा फर्नीचर लगाने का निर्देश दिया. बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि पंखा, लाइट व बिजली व्यवस्था दुरुस्त कराएं. इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ राय, बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष राय, अतुल तिवारी व अन्य साथ रहे.