

बलिया। जिला जेल के सामने स्थित मांटेसरी जूनियर हाईस्कूल में बच्चों को ड्रेस. कॉपी, किताब आदि वितरित करते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार ने शिक्षिकाओं से बच्चों की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा.
जिलाधिकारी को अपने बीच पाकर गरीब परिवार के बच्चे काफी उत्साहित दिखाई दिए. जिलाधिकारी राकेश कुमार जैसे ही मांटेसरी स्कूल पहुंचे, नन्हे-मुन्ने बच्चे खुशी से झूम उठे. जिलाधिकारी राकेश कुमार को तिलक लगाकर उन्होंने स्वागत किया. बच्चों ने जिलाधिकारी को प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया. इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार वित्त एवं लेखाधिकारी समीर शर्मा, डीसी एमडीएम अजीत पाठक, डीसी निर्माण सत्येंद्र राय, मनीष ओझा, एबीआरसी डॉ शशिभूषण मिश्र, सर्वेश सिंह, प्रमोद चंद तिवारी, विनोद सिंह, कनक चक्रधर आदि मौजूद रहे.
