दबिश देने गए नगरा के थाना प्रभारी डीके पाठक घायल, सिर में लगी गहरी चोट

नगरा थाना के एसओ डीके पाठक सिर में चोट लगने से घायल हो गए हैं। वह नगरा क्षेत्र के गजिया ताहरपुर में गुरुवार की रात बलवा के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने गए थे। वहां से वापस लौटते वक्त करकट टीन शेड से उनका सिर टकरा गया जिससे उन्हें गहरी चोट आई। उन्हे तुरंत पीएचसी नगरा लाया गया जहां उनके सिर में 14 टांके लगे।

बताते चलें कि पंचायत चुनाव के बाद गजिया ताहरपुर में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई थी। दोनों पक्षों पर बलवा का मुकदमा दर्ज हुआ था। कुछ लोंगों की गिरफ्तारी उसी समय हो गई थी और कुछ आरोपित फरार चल रहें हैं। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसओ ने दो बजे रात को दबिश दिया था।


डीके पाठक को चोट लगने की घटना की सूचना मिलते ही सीओ शिवनारायण वैश रात में ही थाने पहुंच कर कुशल क्षेम जाने। पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा और अपर पुलिस अधीक्षक ने भी उनका हालचाल लिया।

(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’