बलिया। मण्डलायुक्त नीलम अहलावत ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की. उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों से तहसीलवार दावे व आपत्तियों की विधिवत जानकारी ली.
समीक्षा के दौरान जिले में हुए कार्य से कमिश्नर पूरी तरह संतुष्ट रहीं. कहा कि यह सबसे महत्वपूर्ण कार्य है, इसे पूरी गम्भीरता से लें. समीक्षा बैठक में बताया गया कि कुल 2409 बीएलओ कार्य कर रहीं हैं. वर्तमान पुनरीक्षण के दौरान 15 नवम्बर तक प्राप्त दावे आपत्तियों के बारे में बताया गया. साथ ही उम्रवाइज मतदाताओं की संख्या की जानकारी दी गयी. परिवर्धन अपमार्जन के बारे में बताया गया कि 5059 नाम सूची में जोड़े गये, जबकि 28453 नाम अपमार्जित किये गये. अपमार्जित किये गये नामों में 10773 मृतक, 13991 शिफ्टेड व 3689 डुप्लीकेट नाम थे. मण्डलायुक्त ने ईपी रेसियो व जेण्डर रेसियो पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया.