बाबूराम वर्मा कुशवाहा सभा के जिलाध्यक्ष चुने गए

बलिया। जिला कुशवाहा सभा का चुनाव रविवार को जिलाध्यक्ष एवं मंत्री के चुनाव के साथ सम्पन्न हो गया. सभा के अध्यक्ष पद के लिए बाबूराम वर्मा,  विमला देवी, शत्रुघ्न वर्मा एवं संजय कुमार वर्मा चुनाव मैदान में थे.

18 ब्लाक प्रतिनिधिओं एवं आजीवन संस्थापक सदस्यों में से निर्वाचित बीस प्रतिनिधि और सभा की युवा शाखा के दो प्रतिनिधियों के निर्वाचक मण्डल द्वारा किए गए मतदान द्वारा बाबूराम वर्मा को 20 मत मिले, दूसरे स्थाल पर सही विमला देवी को 09 मत मिले, शत्रुघ्न वर्मा 07 तथा संजय वर्मा को 04 मत मिले. इस प्रकार बाबू राम वर्मा 12 मतों से निकटतम प्रत्याशी विमला देवी को परास्त कर जिलाध्यक्ष चुने गए.

मंत्री पद पर परमात्मा वर्मा को 27 मत मिले एवं उनके प्रतिद्वन्दी रामजी वर्मा को 12 मत मिले. एक मत निरस्त  हो गया. इस प्रकार परमात्मानंद  वर्मा रामजी वर्मा को 13 मतों से मात देकर मंत्री चुने गए. इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्षगण सुनील मौर्य, शिवबचन वर्मा, उपाध्यक्ष जवाहर वर्मा, संजय कुमार, चन्द्रमा वर्मा, वीर बहादुर आदि उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’