बैरिया (बलिया)। स्थानीय डाक बंगला प्रांगण में सोमवार को जिला प्रधान संगठन की नेतृत्व में मुरलीछपरा व बैरिया इकाई के प्रधान संगठन की संयुक्त बैठक हुई. प्रधानों ने अपने साथी प्रधान प्रतिनिधि बहुआरा सुमेर सिंह की हत्या के प्रति शासन प्रशासन द्वारा संतोष जनक कारवाई नही किए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया.
उन्होंने विरोध स्वरूप काली पट्टी बांध कर बैठक, शोकसभा व बाजार से तहसील तक जाकर अपने नाराजगी का इजहार किया. खासकर पुलिस प्रशासन की उदासीन रवैये के प्रति चिंता व्यक्त की तथा पुलिस प्रशासन की कड़े शब्दों में निंदा की. प्रधानों ने बैठक में आक्रोश जताने व शोक सभा करने के बाद बैरिया त्रिमुहानी से तहसील तक काली पट्टी बांध कर पैदल मार्च किया. एक स्वर में सभी प्रधानों ने जिला प्रशासन से मांग किया कि प्रधान व प्रधान प्रतिनिधियों की जान माल की हिफाजत सुनिश्चित किया जाय.
कहा कि बहुआरा प्रधान सुनीता सिंह व उनके परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में हम सभी प्रधान साथ है. कहा पुलिस प्रशासन हत्यारों को जल्द गिरफ्तारी नहीं करती है तो हम प्रधान आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की ही होगी.
उक्त मौके पर जिला अध्यक्ष विनोद गिरी तथा जनपद के दूर दूर के ब्लाकों के प्रधान संघ अध्यक्ष व प्रधान विनोद सिंह, राजेंद्र यादव, राजनरायन यादव, चन्द्र शेखर यादव, चौधरी चरण सिंह, गुड्डू सिंह, अजीत मिश्र, जगमोहन यादव, विनायक मौर्य, शामू ठाकुर, विनोद कुमार सिंह, संजय सिंह, सूर्यभान सिंह, उपेन्द्र यादव, रोशन गुप्ता, अरुण सिंह, लक्ष्मण यादव, अमरदेव यादव सहित चार दर्जन से अधिक प्रधान मौजूद रहे. बैठक की अध्यक्षता वीरेन्द्र यादव ने की.