बलिया. नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य हेंवाती देवी और उनके पति पूर्व जिला पंचायत सदस्य अक्षय लाल यादव भाजपा में शामिल हो गए हैं. उन्होंने बलिया में जीराबस्ती स्थित भाजपा कर्यालय पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया.
इस मौके पर जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने कहा कि जिलापंचायत चुनाव से पूर्व यह भाजपा के कार्यकर्ता थे. किन्हीं परिस्थितियों मे इनको प्रत्याशी नही बनाया गया. बागी प्रत्याशी के रूप मे यह चुनाव लड़ीं और जीत दर्ज की.
विजय के बाद पार्टी मे वापसी के लिए इन्होंने जिला कार्यालय, क्षेत्रीय व प्रदेश कार्यालय मे आवेदन किया. शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर इनकी घर वापसी आज हुई है. इससें पार्टी को अगामी चुनाव मे मजबूती मिलेगी.
जिला भाजपा प्रभारी विनोद राय ने हेमवंती देवी व अक्षय लाल यादव को भाजपा का पट्टा पहना घर वापसी करवाया. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि यह पहले की तरह ही पार्टी के मजबूती के लिए काम करेगें. बताते चलें कि पार्टी के विरुद्ध चुनाव लड़ने पर हेमवंती देवी और उनके पति अक्षय लाल यादव की भाजपा की सदस्यता समाप्त कर दी गई थी और 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया गया था.
बहरहाल अब इनकी बाजपा में वापसी हो गई है. इस मौके पर नागेंद्र पाण्डेय, रंजना राय,प्रदीप सिंह,अमिताभ उपाध्याय,अरुण सिंह, सतबीर सिंह, कृष्णा उपाध्याय, अशोक यादव,संतोष सिंह, दिलीप गुप्ता, अजय सिंह, पंकज सिंह, राजेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे.