बलिया। महाव़िद्यालयों में मंगलवार से शुरू हुई परीक्षा का जायजा लेने जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने सतीशचन्द्र कालेज में गये. वहां उन्होंने कुलपति योगेंद्र सिंह के साथ सभी कमरों में भ्रमण कर परीक्षा की शुचिता को देखा. कुलपति व डीएम महाविद्यालय के कंट्रोल रूम में भी गये. वहां कुछ देर तक सीसीटीवी से हो रही निगरानी का जायजा लिया.
महाविद्यालयों पर हो रही परीक्षा में कुल 943 परीक्षार्थी से अनुपस्थित रहे. जनपद में कुल 3850 छात्र छात्राएं थी, जिनमे 2907 ने परीक्षा में भाग लिया
कुलपति ने परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बंध में प्राचार्य को जरूरी दिशा निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा से जुड़ी किसी प्रकार की जरूरत हो तो तत्काल बताएंगे. किसी भी परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने में प्रशासन का पूरा सहयोग मिलेगा. इस दौरान मुख्य कोषाधिकारी प्रकाश सिंह समेत एससी कालेज के स्टॉफ मौजूद थे.