

बलिया। जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने सोमवार को कमला देवी बाजोरिया डिग्री कालेज का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने महाविद्यालय की मूलभूत सुविधाओं का सत्यापन किया. चूंकि जिलाधिकारी की पहल पर कालेज में लाइब्रेरी, शौचालय, अप्रोच मार्ग व भव्य गेट का निर्माण होना है. इसके दृष्टिगत मुख्य कोषाधिकारी प्रकाश सिंह, परियोजना निदेशक, आरईएस के इंजीनियर, बीडीओ के साथ यह स्थलीय निरीक्षण किया गया. जिलाधिकारी ने प्राचार्य व कालेज के लिपिक को निर्देश दिया कि जो भी व्यवस्था की आवश्यकता है उसका विवरण बना कर दें.
सोमवार को मुख्य कोषाधिकारी प्रकाश सिंह के साथ जिलाधिकारी ने कालेज के अभिलेखों की बकायदा जांच की. अभिलेखों के खराब रख रखाव पर नाराजगी जताते हुए सम्बन्धित लिपिक को कड़ी चेतावनी दी. कहा कि अगर एक हप्ते में अभिलेख दुरूस्त नही हुए तो विभागीय कार्रवाई तय है. प्रत्येक अध्यापकों से आवाह्न किया कि कालेज में बेहतर पठन पाठन का माहौल सुनिश्चित कराएं. इससे कालेज की क्षवि बढ़ेगी. निरीक्षण के दौरान लाइब्रेरी व शौचालय का डिजाईन फाइनल किया गया.
